बोकारो, जून 29 -- गोमिया मोड़ स्थित काली मंदिर परिसर एवं भीखा आहरा तालाब के समीप श्राद्ध घाट की जमीन पर कथित अतिक्रमण को लेकर शनिवार को सीओ आफताब आलम ने स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर व श्राद्ध घाट की स्थिति को देखा और स्थानीय ग्रामीणों से बात की। सीओ ने बताया कि इस भूमि को लेकर विवाद है। एक पक्ष इसे अपनी जमीन बता रहा है, जबकि मंदिर कमेटी एवं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थल वर्षों से क्षेत्र वासियों की आस्था का केंद्र रहा है। इसी विवाद की जांच के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि काली मंदिर परिसर एवं श्राद्ध स्थल पर लोग वर्षों से पूजा-पाठ व श्राद्ध कर्म करते आ रहे हैं। कुछ भूमि माफिया अब इस भूमि को अपनी बताकर अतिक्रमण करना चाह रहे हैं, जो स्थानीय ग्रामीणों की आस्था पर चोट ह...