बोकारो, अक्टूबर 1 -- गोमिया, प्रतिनिधि। मंगलवार को आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागड्ढा स्थित सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी गांव निवासी खैटा तुरी का पुत्र लालू तुरी (28 वर्ष) और करमाटांड़ निवासी चरकु बरनवाल के पुत्र संतोष बरनवाल (20 वर्ष) की बाइक आपस में आमने-सामने टकरा गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आईईएल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल स्वांग के सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने लालू तुरी को रांची रेफर कर दिया। रांची ले जाने के क्रम में लालू तुरी की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं संतोष बरनवाल को हल्की चोट आई हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से मृतक के परिजनों और गांव में श...