बोकारो, अक्टूबर 5 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी के बीते 2 अक्टूबर को अचानक रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। लोग अवाक हैं कि आखिर पंचायत की सक्रिय और चर्चित मुखिया कहां और कैसे गायब हो गईं। परिजनों के मुताबिक गांधी जयंती में शामिल होने के बाद वे घर लौटीं। फिर दोपहर को अचानक पैदल ही घर से निकल गईं। हैरानी की बात यह है कि वह अपना मोबाइल फोन भी घर में ही छोड़कर चली गईं और अभी तक वापस नहीं लौटीं। घर का माहौल बेहद गमगीन है। मुखिया का महज दो साल का बेटा अपनी मां को ढूंढ़ते हुए बार-बार रो पड़ता है। पति आशीष कुमार ने विश्वास जताया है कि उनकी पत्नी जरूर सुरक्षित लौट आएंगी। बताया कि उसने ने पहले कभी भी ऐसा कदम नहीं उठाया था, इसलिए पूरा परिवार बेचैनी और चिंता म...