बोकारो, अक्टूबर 29 -- गोमिया, प्रतिनिधि।भाटिया एथलेटिक्स अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रेशमा कुमारी ने झारखंड और देश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है और अब वह आगामी हांगकांग क्लासिक 2025 लॉन बॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 15 से 23 नवंबर तक हांगकांग में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी भाटिया अकादमी के कोच आशु भाटिया ने दी। बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 12 देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, चीन, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेल्स शामिल हैं। यह प्रतिष्ठित आयोजन कॉव्लून बॉलिंग ग्रीन क्लब, क्लब डी रेक्रियो और कॉव्लून क्रिकेट क्लब के मैदानों में खेला जाएगा। अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा ने रेशमा कु...