बोकारो, नवम्बर 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक गोमिया प्रखंड के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बताया कि सभी पंचायतों में क्रमवार शिविर लगाए जाएंगे। पचमो में 21 नवंबर को, 22 को महुआटांड़, 24 को हुरलुंग, 25 को चतरोचट्टी, 26 को बड़की सिधावारा, 27 को बड़की चिदरी, 28 को लोधी-करीखुर्द, 29 को चुटे, 1 दिसंबर को खम्हरा, ससबेड़ा पूर्वी पश्चिमी, गोमिया व पलिहारी गुरुडीह, 2 को सियारी, 3 को हजारी, स्वांग उत्तरी व दक्षिणी, 4 को झिरके सरहचिया, 5 को कथारा बांध, 6 को साड़म पूर्वी व पश्चिमी, 8 को होसिर पूर्वी व पश्चिमी, 8 को तुलबुल ललपनिया, 10 को टिकाहारा बड़की पुन्नू, 11 को कुन्दा व बारीडारी, 12 को कंडेर, 13 को धवैया और अंत में 15 दिसंबर को तिरला पंचा...