बोकारो, अगस्त 28 -- गोमिया गोमिया अस्पताल रोड की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। डाक बंगला गेट के सामने सप्लाई पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद गड्ढे को समतल नहीं किया गया। मिट्टी का ढेर बीच सड़क पर जमा कर छोड़ दिया गया है। इस कारण वाहनों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात में यह गड्ढा और मिट्टी कीचड़ का रूप ले ली है, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल रोड पहले से ही खराब थी, लेकिन पाइपलाइन कार्य ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। अस्पताल जाने वाले मरीजों, एंबुलेंस और आम राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में परेशानी होती है, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती ह...