बोकारो, अक्टूबर 6 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीसी बोकारो अजय नाथ झा के निर्देश पर गोमिया अंचल में राजस्व संबंधी सभी शिकायतों के निष्पादन के लिए विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सीओ आफताब आलम ने बताया कि गोमिया अंचल अंतर्गत प्रत्येक हल्का में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में दाखिल-खारिज, आपसी बंटवारा, उत्तराधिकारी नामांतरण वाद, जमाबंदी सुधार, भू-मापी व ऑनलाइन लगान रसीद सहित अन्य राजस्व मामलों का निपटारा किया जाएगा। शिविर 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक विभिन्न पंचायत भवनों में आयोजित किए जाएंगे। चतरोचट्टी, ससबेड़ा पश्चिमी, बड़की सिधावारा, साड़म पूर्वी, ललपनिया, बड़की चिदरी, पचमो, लोधी, होसिर पूर्वी और महुआटांड़ पंचायत भवनों में शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न ...