बोकारो, मई 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर गोमिया अंचल कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ आफताब आलम ने बताया कि कुल 20 लोग अपनी जमीन से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे जिनमें में से तीन मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। विशेष रूप से भूमि सत्यापन और पारिवारिक सदस्यता से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन हुआ। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें ऑनलाइन जमाबंदी पंजी में सुधार, ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत, दाखिल-खारिज और भू-मापन से संबंधित रही। अंचल कार्यालय के विजय कुमार, कर्मचारी अनूप तुरी व आनंद भारती भी उपस्थित रहे। दरअसल, जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार में भूमि राजस्व से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आ रही थी। डीसी ने पाया कि अंचल कार्यालयों में आमजनों की शिकायतों की नियमित स...