मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उमरी शराब हट्टी के पास बीते दो सितंबर को गोमांस लदी कार मिलने में पुलिस ने गोकशी के आरोपी कार मालिक कुन्दरकी निवासी मोहम्मद शमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी गजरौला में गोकशी करने के बाद कार से गोमांस लेकर कुन्दरकी जा रहा था। पुलिस को देख उमरी के पास कार छोड़कर भाग निकला था। इसी मामले में घटना की सूचना न देने पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने एसएचओ समेत दस पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। थाना पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर में शराब हट्टी के पास जंगल में दो सितंबर को रात करीब डेढ़ बजे एक संदिग्ध कार मिली थी। जिसके सवार लोग पुलिस को देखकर भाग गए थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गोमांस लदा था। मौके पर पाकबड़ा थाने के तत्कालीन एसएचओ मनोज कुमार, चौकी प्रभारी अनिल कुमार, यूपी ड...