रामनगर, अक्टूबर 25 -- गोमांस तस्करी के शक में मांस लदे लोडर वाहन में तोड़फोड़ करने और चालक को बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने रामनगर और कालाढूंगी कोतवाली में 49 लोगों पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। रामनगर में जहां भाजपा नेता मदन जोशी समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 30 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं कालाढूंगी में 14 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीन नाम ऐसे हैं, जिनके के खिलाफ दोनों कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर रही है। बीते गुरुवार को बरेली से कूलिंग कंटेनर लगे लोडर वाहन में मांस लेकर आ रहे चालक को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के छोई में लोगों ने रोक लिया था। वाहन में मांस देख लोग भड़क गए और गोमांस तस्करी का...