संवाददाता, दिसम्बर 21 -- यूपी के अलीगढ़ में शनिवार को हिंदूवादियों ने गोमांस के शक में एक मीट विक्रेता को घेरकर पीट दिया। उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। वह मीट फैक्ट्री से वैध बिल के साथ बाइक पर भैंस का मांस लादकर ला रहा था। आरोप है कि हिंदूवादियों ने बिल भी फाड़ दिए। इसके बाद थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने हिंदूवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मांस का सैंपल भी लिया गया है। हरदुआगंज के मोहल्ला गुडियाई निवासी शरीफ कुरैशी के अनुसार वह अपनी निजी दुकान पर करीब 20-25 वर्षों से भैंस के मांस को वैध तरीके से बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता चला आ रहा है। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह मथुरा रोड स्थित अल-दुआ फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री के सप्लायर स...