चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- बंदगांव, संवाददाता। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर नकटी पंचायत के कंकुवा गांव में आयोजित दो दिवसीय छऊ नृत्य सह बुगी बुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अमित छऊ नृत्य समिति एवं कंकुवा आदिवासी हो मुण्डा युवा छऊ नृत्य समिति ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद पौराणिक कथाओं पर आधारित आरती, वनदेवी, महिषासुर वध, राधा-कृष्ण, शिकारी, वन दुर्गा, शिव-पार्वती, शिव तांडव सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। छऊ नृत्य के बाद टाटा के कलाकारों द्वारा बुगी बुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसने देर शाम तक माहौल को जीवंत बनाए रखा। अपने संबोधन में मिथुन गागराई ने कहा, छऊ नृत्य झारखंडी संस्कृति का अभिन्न हि...