लखनऊ, दिसम्बर 14 -- दुधवा नेशनल पार्क में जंगल सफारी का अनुभव और वन्य जीवों की झलक अब पर्यटक आसानी से देख सकेंगे। पर्यटन विभाग ने टूर पैकेज की दरें जारी कर दी हैं। सोमवार से पर्यटक इनका लाभ ले सकेंगे। अधिक जानकारी पर्यटन निगम की वेबसाइट से ली जा सकती है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने सैलानियों, परिवार के सदस्यों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक रात, दो दिन के पांच विशेष बजट पैकेज तैयार किए हैं। जयवीर सिंह के मुताबिक पैकेज अधिकतम आठ यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टेम्पो ट्रैवलर से सफर की शुरुआत होगी, जिसका प्रति व्यक्ति किराया 6,175 रुपये (5% जीएसटी अतिरिक्त) होगा। दो दिनी यात्रा के पहले दिन लखनऊ स्थित होटल गोमती से सुबह 8 बजे टेम्पो ट्रैवलर यात्रियों के साथ दुधवा ...