लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना द्वारा चलाए जा रहे गोमती नदी सफाई अभियान के तहत रविवार को 383वें सप्ताह भी श्रमदान किया गया। झूले लाल पार्क निकट हनुमान सेतु घाट पर सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक चले अभियान में स्वयंसेवकों ने गोमती नदी से करीब 2 कुंतल कचरा और दर्जनों देवी-देवताओं की प्रतिमाएं निकालकर नगर निगम के सुपुर्द कीं। अभियान का नेतृत्व संयोजक रणजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर अर्चना सिंह, प्रार्थना वर्मा, प्रीति जैन, शिखा सिंह, रत्ना वर्मा, कृपाशंकर वर्मा, रामकुमार बाल्मीकि, विष्णु तिवारी, संजय वर्मा, आनंद वर्मा, विवेक जोशी, पवन कुमार, कमल दुबे, राकेश सोनकर, दिनेश दत्त पांडेय, उदय सिंह, प्रवेश यादव, कमलेश कुमार व अनुग्रह सिंह सहित लगभग दो दर्जन स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...