लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जांच के नाम पर भाजपाइयों ने गोमती रिवरफ्रंट का विकास ही रोक दिया। जब विद्वेषपूर्ण जांच में भी कुछ हाथ नहीं लगा तो भाजपाइयों ने जांच-पर-जांच का खेल शुरू करवा दिया। इससे अच्छा तो भाजपा सरकार अपने शासनकाल में चोरी हुए उन विदेशी फ़ाउंटेन की जांच करवा ले, जिनके बारे में ये पता ही नहीं चला कि वो नदी में समा गये या आसमान निगल गया। अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि अगर उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने सही से समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाया होता तो विदेशी मेहमानों का झूला साबरमती के किनारे नहीं, यहीं गोमती के किनारे लगा होता क्योंकि गोमती रिवरफ्रंट का तो कोई मुकाबला ही नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि आशा है इस आग्रह परक टिप्पणी ...