लखनऊ, जनवरी 8 -- अलग-अलग स्थानों पर मिले थे युवक व युवती के शव महानगर इलाके के तकिया पेपरमिल निवासी था युवक लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर इलाके में नदी में युवक और युवती के शव मिलने के मामले में गुरुवार को एक की पहचान हो गई। महानगर क्षेत्र निवासी युवक दो जनवरी से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव की पहचान के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं युवती के शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को समता मूलक चौराहे के पास युवक का शव गोमती नदी में मिला था। जबकि मरीन ड्राइव के पास नदी में 25 वर्षीय युवती की लाश बरामद हुई थी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया जा रहा था। युवक महानगर इलाके का रहने वाला था। महानगर पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान क्षेत्र के तकिया पेपर मिल निवासी 45 वर्षीय दिनेश कश्यप के रूप में ...