लखनऊ, अक्टूबर 31 -- एलडीए उपाध्यक्ष ने 19 एमएलडी एसटीपी का किया निरीक्षण गोमती नदी की सफाई के लिए एलडीए ने की पहल लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सीजी सिटी में नवनिर्मित 19 एमएलडी क्षमता का एसटीपी जल्द चालू होगा। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 एवं 7 में बने मॉल, अस्पताल, ग्रुप हाउसिंग भवनों व व्यावसायिक इमारतों की सीवर लाइन को भी एसटीपी से जोड़ा जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 4.77 एकड़ क्षेत्रफल में बने एसटीपी का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिये हैं। एलडीए ने लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से सीजी सिटी योजना में 19 एमएलडी एसटीपी का निर्माण कराया है। लेकिन, सीवर कनेक्शन न होने के कारण अभी यह संचालित नहीं है। एलडीए उपाध्यक्ष ने एसटीपी का निरीक्षण करके मशीनों की स्थिति व कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इसमें विद्युत स्टेशन व सर्वर रूम आ...