पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत/जहानाबाद, हिटी जिले में गंगा दशहरा के मौके पर कल्याणपुर चक्रतीर्थ में स्नान ध्यान कर पूजन किया गया। बाद में दान-पुण्य किया गया। आस्थ की डुबकी लगा कर लोगों ने मां गंगा का स्मरण किया। साथ ही जिले में जगह जगह मीठा शर्बत वितरण व भंडारे के आयोजन किया गए। माधोटांडा में गोमती उद्गम स्थल पर गंगा दशहरा पर मेले का आयोजन किया गया। जहानाबाद के कल्याणपुर चक्रतीर्थ में ज्येष्ठ माह की दसवीं तिथि को लगने वाले गंगा स्नान के मेले पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ में डुबकी लगाई। शिव मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग की पूजा अर्चना की। वर्ष में दो बार लगने वाले गंगा स्नान के मेले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। कार्तिक माह की पूर्णमासी को तथा जेठ माह की दसवीं को प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में यहां सैकड़ों लोग जुटत...