सुल्तानपुर, जून 22 -- सुलतानपुर। गोमती मित्र मण्डल का साप्ताहित श्रमदान का क्रम रविवार को जारी रहा। श्रमदान में शामिल प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने जनपद वासियों के स्नेह को गोमती मित्र मंडल की बड़ी सफलता बताई। मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता यात्रा के प्रारंभिक दो-तीन वर्षों को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद नगरवासियों ने भी मां गोमती की स्वच्छता के प्रति गंभीर होना शुरू कर दिया। प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने प्रशासनिक उदासीनता का जिक्र करते हुए कहा कि इतने प्रयासों के बाद भी पक्का घाट और पक्की सीढ़ियां न होना बहुत कष्टप्रद है। श्रमदान छह बजे से शुरू होकर नो बजे पूरे परिसर की साफ सफाई के साथ समाप्त हुआ। जिसमें संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, संत कुमार प्रधान, राकेश सिंह दद्दू, मुन्ना पाठक, राजेंद्र शर्मा, दिनकर सि...