लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे गोमती पुस्तक महोत्सव में किताबों के संसार के बीच कथक नृत्य की मोहक संरचनाएं देखने को मिलीं। इसके साथ ही डिजीटल साहित्य पर वक्ताओं ने विशेष चर्चा की। ऐशानी पाठक ने कथक की प्रस्तुति देते हुए परम्परागत नृत्य से परिचित कराया। तो वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी संगीत की प्रतिभा से हर किसी का मन मोहा। एमयूआईटी की ओर से नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतिया दी गईं। प्रस्तुतियों के अलावा महोत्सव में लगे दर्जनों बुक स्टॉल पर किताबों के शौकीनों की भीड़ दिखी। पुस्तक प्रेमियों ने उपन्यास, गीत, गजलों के साथ ही मोटिवेशनल किताबों को खरीदा। यहूदी समाज की त्रासदी सिर्फ दस्तावेजीकरण नहीं गोमती पुस्तक महोत्सव में लेखक से मिलिए कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखिका शीला रोहेकर के साथ संवाद किय...