पीलीभीत, नवम्बर 7 -- शरद कालीन गोमती महोत्सव के तहत गुरुवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान मंच पर बच्चों की नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने सरस्वती वंदना से शुरुआत करते हुए देशभक्ति और लोकनृत्य की एक से बढ़कर एक झलकियां पेश कीं। देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुत नृत्य को खूब सराहा गया। महोत्सव परिसर में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...