पीलीभीत, नवम्बर 8 -- कलीनगर, संवाददाता। शरद कालीन गोमती महोत्सव का शनिवार को पुरस्कार वितरण और कवि सम्मेलन के साथ समापन हो गया। चार दिवसीय इस आयोजन में भारतीय संस्कृति और कला का अदभुत संगम देखने को मिला। देर रात तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मां गोमती शरद कालीन महोत्सव के समापन पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम महिपाल सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसडीएम महिपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है और वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने भी बच्चों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और...