लखनऊ, मार्च 11 -- गोमती बैराज पुल पर मंगलवार शाम को 30 दिन बाद वाहन चालकों ने फर्राटा भरा। इससे गोमतीनगर और लोहिया पथ की तरफ से आने वाले लोगों को राहत मिल गई है। बैराज के गेट बदलने के कारण रूट डायवर्जन के कारण वाहन चालकों को बालू अड्डा जाने के लिए 1090 चौराहा होकर जाना पड़ता था। इससे पीक आवर्स में लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ता था। सिंचाई विभाग शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता मुकेश वैश्य ने बताया कि गोमती बैराज के नौ गेट है। गेट नंबर-चार, पांच, छह व सात को बदला गया है। गोमती बैराज वर्ष 1978 में बना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...