लखनऊ, दिसम्बर 2 -- गोमती का पानी निर्मल बनाने के संबंध में कमिश्नर ने मंगलवार को बैठक की। इसमें मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपर नगर आयुक्त, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम सहित अन्य विभागों के अफसरों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जल निगम नगरीय को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में कितनी सीवर लाइन पड़ी है, कितना सीवर लाइन का काम बचा है और गैप कितना है। इसकी रिपोर्ट तीन दिन में सौंपें। साथ ही उन्होंने नदी तट व घाटों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के अफसर को निर्देश दिए। बैठक में जल निगम के अफसरों ने बताया कि 730 एमएलडी डिस्चार्ज है जिसमें से 600 एमएलडी ट्रीट किया जात है। मंडलायुक्त ने कहा कि बाकी का 130 एमएलडी का जो गैप है उसको पूरा कराएं। ये भी पुख्ता किया जाए कि नदी में कूड़ा-करकट न पड़े।...