लखनऊ, जून 18 -- ग्रीन कारिडोर परियोजना में पुल व बंधे पर सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हनुमान सेतु के पास पुल बनाने के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। इसके बनने से हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक वाहन सीधे फर्राटा भर सकेंगे। इसी तरह शहीद पथ से किसान पथ के बीच बंधे पर सड़क के निर्माण के लिए भी शासन ने बजट जारी कर दिया है। अब इन परियोजनाओं के कामों में और तेजी आएगी। हनुमान सेतु के पास ग्रीन कारिडोर को जोड़ने के लिए 210 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसका बजट खत्म हो गया था, जिससे काफी समय से काम प्रभावित था। अब शासन ने इसके लिए लगभग पांच करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-1 के संयुक्त सचिव गिरीश चन्द्र मिश्रा ने 12 जून को इसके लिए बजट जारी करने का आदेश किया है। शहीद पथ से किसान पथ के बीच 24 म...