गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- गाजीपुर (खानपुर)। थाना क्षेत्र अमेहता निवासी किशोर बहन और गांव की लड़कियों के साथ गोमती नदी में रविवार को स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम सभा अमेहता निवासी दस वर्षीय अविरल उर्फ नमन पुत्र अनुराग मिश्रा बहन और गांव की अन्य लड़कियों के साथ गोमती नदी में नहाने के लिए गया था। गोमती नदी के किनारे नहाने पहुंचे किशोर बहन और गांव की लड़की के साथ छलांग लगा दिया। जिसके बाद तीनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। बच्चों को डूबते देख पास से गुजर रहे दो व्यक्ति की नजर पहुंची तो वह आनन फानन में दो बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। लेकिन अविरल गहरे पानी में चला गया था। लोगों की शोर गुल सुनकर आसपास के ल...