सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- सुलतानपुर, संवाददाता वर्ष के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी आमावस्या पर आदि गंगा गोमती के सीताकुण्ड घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही लोगों ने गोमती नदी में स्नान करना शुरू कर दिया। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान सीताकुण्ड घाट की सीढ़ियों से लेकर दीवानी चौराहे से होते हुए खुर्शीद क्लब तक मेला लगा। लोगों ने गुड़ की जिलेबी खूब खरीदी, वहीं महिलाओं ने चाट का आनंद उठाया और सूप की खरीदारी की। मौनी अमावस्या पर्व पर आदि गंगा गोमती के सीताकुंड धाम पर मंगलवार की देर शाम से ही दूर दराज से लोग पहुंचने लगे। बुधवार को भोर होते-होते यहां पर स्नान करने वालों की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर गोमती नदी के सीताकुंड घाट के साथ उस पार भी लोग पहुंचकर स्नान कर रहे थे। उग...