पीलीभीत, मार्च 10 -- माधोटांडा में स्थित गोमती नदी का उदगम स्थल अपने आप में पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं नैसर्गिक महत्व को सजोये है। इसे पर्यटन स्थल घोषित करने और नदी की अविरल धारा बहाने के लिए लंबे समय से मांग उठ रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उदगम स्थल पर मौजूद स्थानीय और दूर दराज के लोगों हिन्दुस्तान संवाद में गोमती के नदी के इतिहास पर चर्चा की। साथ ही उदमग स्थल को तीर्थ-पर्यटन का दर्जा देने और नदी की अविरल धारा प्रवाहित कराने की मांग उठाई। उनका कहना है कि लखनऊ की शान और अवध की लाइफ लाइन कही जाने वाली आदि गंगा मां गोमती नदी का उदगम स्थल पूरनपुर के माधोटांडा में हैं। यहां से नदी पूरनपुर विकासखंड की 16 ग्राम पंचायतों से होते हुए करीब 47 किमी. का सफर तय कर जिला शाहजहांपुर की सीमा में प्रवेश करती है। गोमती नद...