जौनपुर, अगस्त 4 -- जौनपुर, संवाददाता गंगा में आई बाढ़ के दबाव से गोमती नदीं का जलस्तर भी काफी बढ गया है। केराकत क्षेत्र में 68.7 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया है। जो चेतावनी बिन्दु 69 मीटर से थोड़ा नीचे है। कई गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच जाने से लोगों में अफरातफरी मची है। चंदवक में सड़क पर पानी फैल जाने से एक गांव से दूसरे गांव का सम्पर्क टूट गया है। अन्त्येष्ठि स्थलों पर पानी चढ़ जाने से शवों के दाह संस्कार में दिक्कत हो रही है। हिसं केराकत के अनुसार दो दिन से हो रही बारिश और गंगा नदी के दबाव के चलते गोमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह आठ बजे केराकत क्षेत्र में नदी का जलस्तर 68.7 मीटर तक पहुंच गया था जो चेतावनी बिंदु 69 मीटर से बेहद नजदीक है। नदी के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। प्रति घंटे...