लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को गोमती नगर विस्तार में अवैघ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अवैध डेयरी, दुकानें, झुग्गी-झोपड़ी आदि को ध्वस्त किया गया। एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में ग्वारी फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा करके अवैध डेयरी, झुग्गी-झोपड़ी, कार वर्कशॉप व कबाड़ की दुकानें बना रखी थीं। इससे सड़क पर जलभराव और गंदगी की समस्या रहती थी। इसके अलावा डेयरी संचालकों द्वारा सर्विस रोड पर लगे बिजली के खम्भों से पशुओं को बांधा जाता था, जिससे मार्ग बाधित होता था और लोगों को सड़क से गुजरने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष महोदय ने स्थल पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के नि...