लखनऊ, मई 19 -- गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-एक में सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे 630 केवीए ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों ने उपकेंद्र पर फोन कर सप्लाई बंद कराई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लेसाकर्मियों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू किया। वहीं भीषण गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हो गए। शाम को घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। सप्लाई का इंतजार कर रहे लोग घरों से निकलकर मौके पर पहुंच गए। एक्सईएन प्रभाकर सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी से आग लगी। उन्होंने बताया कि रात 10:30 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो गई। वहीं, बीकेटी के कुम्हरावां उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया। इससे तीन घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। इंजीनियरिंग क...