लखनऊ, सितम्बर 19 -- एलडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण किया अवैध कब्जों की रिपोर्ट तलब लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को गोमती नगर योजना के व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ भूखण्डों पर अवैध कब्जे मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए जांच कमेटी गठित की गयी है, जोकि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देने के साथ अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगी। उपाध्यक्ष ने सबसे पहले विभूति खण्ड के खाली भूखण्डों का निरीक्षण किया। इसमें निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास लगभग 3200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्ड पर झुग्गी बस्ती मिली। यहां अवैध कब्जेदारों द्वारा कबाड़, मोटर सर्विस सेंटर, बैटरी चार्जिंग, केमिकल आदि का व्यवसाय किया जा रहा था। पॉलीटेक्निक चौराह...