लखनऊ, जुलाई 6 -- गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध समिति, वार्ड समिति एवं महिला प्रभारी की संयुक्त बैठक रविवार को रंग कल्याण मंडप, कौशलपुरी, खरगापुर में हुई। बैठक में क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महासमिति की 11 सूत्रीय मांगों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरा कर दिया है, जिसके लिए सभा में आभार व्यक्त किया गया। इन मांगों में लखनऊ को स्टेट कैपिटल रीजन घोषित करना, मिठाई वाला-लोहिया चौराहा अंडरपास, जुगौली क्रॉसिंग पर आरओबी, 41 ओपन जिम और 38 सोलर लाइटें शामिल हैं। बैठक में नीलम सिंह, अमित मिश्रा और बाबू सिंह सिसोदिया को प्रबंध समिति सदस्य तथा मनोज मिश्रा को धर्म जागरण प्रमुख मनोनीत किया गया। बैठक में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने सफाई, सीव...