लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए जल निगम ने एक महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत शहर के मुख्य नाला आउटफॉल बिंदुओं पर सात नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित किए जाएंगे। इन संयंत्रों के निर्माण से गोमती में सीधे गिर रहे गंदे नालों के पानी को रोकने और नदी की सफाई में बदलाव आएगा। यूपी जल निगम के अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना गोमती नदी की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। पहले के एसटीपी की क्षमता अधूरी होने के कारण हर दिन लाखों लीटर सीवेज सीधे नदी में मिल जाता है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। एलडीए और नगर निगम से मांगी जमीन इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए यूपी जल निगम ने एलडीए और नगर निगम से 20.81 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करान...