लखनऊ, अप्रैल 20 -- एलडीए ने राजधानी को आधुनिक और सुगम बनाने के लिए एक और महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। गोमती नदी के दाहिने किनारे से लेकर सीजी सिटी के दक्षिणी भाग तक अब न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि शहर की खूबसूरती भी कई गुना बढ़ेगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इससे जुड़े सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इंजीनियरिंग विभाग ने इनके निर्माण कार्यों के लिए चार दिन पहले टेंडर जारी कर दिया है। इन परियोजनाओं पर अगले महीने में काम शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शहर को न केवल नए रास्ते मिलेंगे, बल्कि सौंदर्य में भी निखार आएगा। ट्रैफिक जाम की समस्याओं से जूझ रहे नागरिकों को राहत मिलेगी। -- इन प्रमुख परियोजनाओं को मिली मंजूरी - गोमती नदी के दाहिनी ओर, सेना की ज़मीन से नाले के पास तक नया तट...