लखनऊ, अगस्त 10 -- लगातार हो रही बारिश से गोमती नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ने से बीकेटी ब्लाक के कई गांवों बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बीकेटी व इटौंजा के करीब दर्जन भर गांव गोमती के पानी से घिर गए हैं। कई गांवों के मुख्य मार्ग पानी में डूब गए हैं। सैकड़ों बीघा फसले जलमग्न हो गई हैं। आवागमन में परेशानी बढ़ गई है। जिससे इन गांव के लोगों को एक बार फिर से बाढ़ का खतरा सताने लगा है। गोमती का पानी बढ़ने से इटौंजा क्षेत्र के गांव लासा, अकडरिया कला, अकडरिया खुर्द, दुघरा, जमखनवा, हरदा कॉलोनी, सुल्तानपुर, बहादुरपुर गांव के किनारे जल भराव हो गया है। इस गांवों में धान, लोबिया, भिंडी, तरोई ,लौकी, उड़द की सैकड़ो बीघा फसल पानी में डूब गई है। रविवार को लासा, सुल्तानपुर, बहादुरपुर जैसे तीन गांव के सम्पर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं। आवागमन में लोगों को कठिनाई...