पीलीभीत, सितम्बर 21 -- माधोटांडा/कलीनगर। हिटी नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शनिवार को गोमती उद्गम स्थल पर जिला गंगा समिति की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही स्वच्छता कर्मियों व बच्चों ने गोमती उद्गम स्थल पर श्रमदान कर सफाई की। इसके उपरांत सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और नदियों की स्वच्छता व संरक्षण का संकल्प लिया। बच्चों ने स्वच्छ भारत-स्वच्छ गंगा थीम पर आकर्षक रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर मां गोमती की आरती की गई। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ रहने ...