पीलीभीत, मई 16 -- गोमती उद्गम स्थल के सुंदरीकरण और संरक्षण के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से नई दिल्ली में मुलाकात की। साथ ही कहा कि गोमती उद्गम को लेकर अपार संभावनाएं हैं और इससे जिले का पर्यटन को बढ़ेगा ही साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल से मुलाकात में विशेषज्ञों के साथ पीपीटी पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बताया कि पूर्व में एक टीम ने पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र स्थित गोमती उद्गम पर स्थलीय सत्यापन किया है। यहां टीम ने पौधरोपण, सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, आधारभूत संरचना के विकास कार्यों के आधारभूत के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से सांसद व केंद्रीय राज्यमं...