पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। एक तरफ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती पुर्नजीवन मिशन में जज्बा दिखाते हुए गोमती का रुतबा बढ़ाने की तैयारी का एलान किया तो यहां गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में जल शक्ति मंत्रालय से जुड़ी वाटर एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज की टीम ने धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से नया स्वरूप देने का रोडमैप तय करने को रिपोर्ट बनाई है। उत्तराखंड के देहरादून से आई टीम यहां भ्रमण कर लौट गई। पीलीभीत की तहसील कलीनगर के अंर्तगत माधोटांडा में गोमती का उद्गम स्थल है। यहां नदी के जलस्त्रोत को बढ़ाने के लिए कई कई बार प्रयास हो चुके हैं। आलम यह है कि पिछले दिनों अधिकारियों ने कई कई चरणों में यहां भ्रमण कर अपनी अपनी रिपोर्ट बनाई थी। ताकि इसकी पीपीटी बना कर शासन व केंद्र सरकार में इसका प्रजेंटेशन किया जा सके। यही नहीं पिछले दिनों कें...