पीलीभीत, अप्रैल 17 -- एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों.. वाली चंद पंक्तियां चरित्रार्थ करने को फिर से मुहिम आगे बढ़ी है। दरअसल गोमती उद्गम स्थल को लेकर जिला प्रशासन ने विकास भवन से लेकर सभी अन्य महकमों के जिम्मेदारों से रोडमैप मांग लिया है। माना जा रहा है कि फिर गोमती उद्गम का बड़ा स्वरूप दिख सके। पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने एक टीम को गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा भेजा था। टीम ने यहां दो दिन रुक कर अपना सर्वे किया था। इसके बाद टीम वापस लौट गई थी। दिशा निर्देशों के क्रम में डीएम संजय कुमार सिंह ने विकास भवन से सीडीओ डीडीओ डीपीआरओ से लेकर अन्य विभागध्यक्षों को बुला कर एक बैठक की। इसमें कहा गया कि सभी विभाग गोमती उद्गम पर जाएं और वहां अपने अपने स्तर से विभागीय योगदान को लेकर क्या कुछ प्रो...