पीलीभीत, सितम्बर 22 -- अमरैयाकलां। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में माँ गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में 29 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर मोटरसाइकिल की प्रचार यात्रा रैली निकाली गई। यह प्रचार यात्रा रैली माँ गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा से प्रारम्भ होकर गांव राजपुर, नरायनपुर बुजुर्ग, सुंदरपुर, नवदिया धनेश, केसरपुर, रम्पुरा फकीरे, देवीपुर, कलीनगर, चित्तरपुर आदि गांवों में होकर निकाली गई। इस मोटरसाइकिल प्रचार यात्रा रैली में दर्जनों क्षेत्रीय गायत्री परिवार के भक्त लोग शामिल रहे। इसके अलावा गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ पर 29 सितम्बर को भव्य कलश यात्रा माँ गोमती स्थल माधोटांडा से निकाली जाएगी। प्रचार यात्रा रैली में अनंतराम पालिया, वीरेंद्र पाण्डेय, सर्व...