पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पूरनपुर। गोमती उदगम स्थल पर मौजूद प्राचीन कुंआ से अचानक से दूध निकलने की सूचना पर क्षेत्रीय लोग पहुंच गए। कुंआ का पानी देखकर वहां पर तांता लग गया और पूजन शुरु हो गया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। माधोटांडा के हरीपुर फुल्हर स्थित आदि मां गोमती उद्गम स्थल पर सुबह कुछ लोगों ने वहां बने प्राचीन कुंआ में देखा कि पानी दूध की भांति सफेद है। मान्यता है कि यह कुंआ गौतम ऋषि के समय का है। सूचना पर पहुंचे लोग कुंआ में झांक कर देखने लगे। इसके बाद पूजन शुरु हो गया। काफी देर तक लोग इस मामले को देखते रहे और पूजा करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...