शामली, दिसम्बर 7 -- क्षेत्र के गांव गोमतीपुर मजरा सिक्का में रविवार को कश्यप समाज के युवाओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान व कश्यप जागो अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक सफाई अभियान चलाया गया। गांव के युवा बारात घर पर एकत्र हुए और आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि गांव को स्वच्छ बनाकर गंदगी और बीमारियों को दूर भगाया जाएगा। कश्यप जागो अभियान के अन्तर्गत रविवार को सफाई अभियान की शुरुआत सुबह 10 बजे गांव के बारात घर से की गई। पिछले कई महीनों से बारात घर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था और वहां आवारा पशुओं का डेरा बना हुआ था। शादी-विवाह के चलते गांव में आने वाली बारात को अन्य निजी स्थानों पर ठहराना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए गांव के युवाओं ने बैठक कर बारात घर को साफ कराने का निर्णय लिया। इसके बाद युवाओं ने गांव के गंदे नाले, नालियों और सड़कों की सफा...