लखनऊ, अक्टूबर 27 -- गोमतीनगर इलाके से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया। चाकू के बल पर किशोरी को फैजाबाद लेकर चले गए। पेट्रोल खत्म होने के बाद स्कूटी से उतरी किशोरी ने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पहले से परिचित हैं। किशोरी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक ग्वारी गांव निवासी किशोरी की बुआ ने सूचना दी कि उनकी 14 वर्षीय भतीजी गोमतीनगर विस्तार स्थित एक मार्केट में दुकान पर काम करती है। शनिवार सुबह वह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे ग्वारी गांव के भूरिय...