लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर के विजयंतखंड स्थित मिनी स्टेडियम (पद्म मो. शाहिद सिन्थेटिक हॉकी स्टेडियम) में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। विक्रांतखण्ड-1 सुकृति हास्पिटल चौराहा से किसी भी प्रकार का यातायात मिनी स्टेडियम, रोलेक्स कटिंग, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात विजयीपुर अण्डरपास अथवा कठौता चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। रोलेक्स कटिंग (अयोध्या मार्ग-जीएस लॉन) से किसी भी प्रकार का यातायात मिनी स्टेडियम, विक्रांतखण्ड-1 (सुधाकर पाण्डेय)/सुकृति हास्पिटल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कमता तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा अथवा चिनहट तिराहा, कठौता चौराहा होकर अपने गन्तव्य को...