लखनऊ, जुलाई 3 -- शहीद पथ किनारे गोमतीनगर विस्तार में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खुदाई के दौरान गुरुवार शाम सात बजे लेसा की अंडरग्राउंड केबल कट गई। इससे मलेशेमऊ ट्रांसमिशन से सेक्टर-चार उपकेंद्र की बिजली गुल हो गई। नजीजतन एलडीए की गंगा, यमुना, अलकनंदा, बेतवा, सरस्वती, रोहिणी, कावेरी, सतलज, शिप्रा, ग्रीनवुड अपार्टमेंट सहित आसपास की 40 हजार आबादी अंधेरे में डूब गई। बिजली गुल होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार व कर्मचारी सारा सामान छोड़कर भाग गये। आनन-फानन कर्मचारियों ने केबल फाल्ट दुरुस्त करने का काम शुरू किया, लेकिन रात 8.30 बजे तक बिजली नहीं आई तो घरों के इन्वर्टर बंद हो गये। वहीं शाम को बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। इससे प...