लखनऊ, जनवरी 1 -- विभूतिखंड इलाके के एक होटल की महिला मैनेजर को कुछ लोगों ने विवाद के बाद जमकर पीटा। बाल पकड़कर खींचे और उठाकर पटक दिया। छेड़छाड़ की। पीड़िता ने हमलावरों पर 22 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। एक नामजद समेत 26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक वह 20 दिसंबर को होटल में थी। इस बीच सुबह करीब 10 बजे अलीगंज कपूरथला निवासी अवनीश जायसवाल 20-25 साथियों के साथ होटल पहुंचे। उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों पर होटल खाली करने का दबाव बनाने लगे। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने की कोशिश की तो आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया। रिसेप्शन पर लगा फोन पटक दिया। जमकर मारपीट की। बाल पकड़कर खींचा। छेड़छाड़ की और कैश काउंटर में रखे 22 हजार रुपये लूट लिए। होटल मालिक को भी धमकी दी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मुकद...