लखनऊ, अगस्त 5 -- गोमतीनगर के मॉडर्न एकेडमी में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा आस्था सिंह मंगलवार को स्कूल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिर गई। उसको गिरता देख स्कूल के दूसरे विद्यार्थी जोर से चिल्लाए। फौरन शिक्षकों को सूचना दी। शिक्षक और कर्मचारी चोटिल छात्रा को उठाकर कार्यालय लाए। स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में छात्रा को एम्बुलेंस से नजदीकी लोहिया संस्थान में ले जाकर भर्ती कराया। साथ ही पुलिस और घरवालों को सूचना दी। छात्रा के पिता पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) संतोष सिंह उन्नाव के बांगरमऊ में तैनात है। उन्होंने बताया कि बेटी खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेटी तीसरी मंजिल पर रेलिंग के पास खड़ी थी। चक्कर आने पर नीचे गिर गई। गोमतीनगर के विराम खंड पांच स्थित मॉर्डन एकेडमी में 10वीं की छात्रा आस्था सिं...