लखनऊ, मई 5 -- गोमतीनगर के विवेकखंड में 28 अप्रैल को महिला व 30 अप्रैल को विपुलखंड में पिता के साथ जा रही युवती का पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को सोमवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ पर्स, 11 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त बाइक व दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों ने बाराबंकी में भी लूट की एक घटना को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आए थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गोमतीनगर कोतवाली पुलिस शहीद पथ पर हैनीमैन चौराहे के पास सोमवार तड़के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से आते दो संदिग्ध नजर आए। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तभी बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी ...