लखनऊ, अक्टूबर 31 -- नगर निगम ने चलाया लाइसेंस चेकिंग अभियान कई प्रभावशाली लोग आए लपेटे में लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की टीम ने शुक्रवार सुबह गोमती नगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में लोहिया पार्क, विराट खंड, विशाल खंड व 1090 चौराहा क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के समय अभियान चलाया गया। कई प्रभावशाली लोग इस कार्रवाई की चपेट में आए। कुछ तो टीम को देख अपने कुत्तों को लेकर भाग खड़े हुए। कुछ ने फोन कर बचने की कोशिश की तो कुछ ने रौब झाड़ने का प्रयास भी किया, मगर टीम ने किसी की नहीं सुनी। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस पाए गए चार लोगों से कुल 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि मौके पर ही दो लोगों ने लाइसेंस बनवाए।...